❤मै खुद को खुद मे रखूं कैसे .....🐬
वजूद सिर्फ उसी का है मुझमे....🐬

क्या लाजवाब था,
तेरा छोड़ के जाना...!!!
भरी-भरी आँखों से,
मुस्कुराये थे हम...!!

  मैंं कभी रूठता नहीं, 
क्योकि मैं कभी टूटता नहीं !!

👉👩#तुझे 👸 हक है अपनी दुनिया 💓 में खुश 😊 रहने का...😓😓
👱👱मेरा क्या है... मेरी तो दुनिया 💓 ही 👉 #तु 👸 है..😓😓 👉💔

#सब_छोड़े_जा_रहे_है_आजकल_हमें,
#ऐ_जिन्दगी"
#तुझे_भी_इजाजत_है_जा_ऐश_कर 😔😔

बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है.
लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है.⁠⁠⁠⁠

उँगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं कि
उसने कैसे नये हाथ को थामा होगा 

👆🏼🕊काश तेरी दुनिया ,
  मुझसे मुझ तक ही होती ,
फिर तो हम तुझे ,
 तेरा भी ना होने देते ....👈🏻🕊

न मिलना हुआ और न कभी बिछड़ना हुआ,
दिल इश्क का कैदी था जो कभी रिहा न हुआ !!

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनोने मार दिया,
वरना खुशी खुद हमसे मुस्कूराना सिखने आया करती थी !!

मैं भी क्या कमाल करता हूँ…
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ♈🅱✍🏼

नफ़रत करना है तो इस क़दर करना,
के हम दुनिया से चले जाए पर तेरी आँख में आँसू ना आए.

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो.

सब कुछ है लेकिन तेरे अलफाज नही , बिन तेरे अलफाज के कोई साज नही .

हम बने ही थे तबाह होने के लिए....
तेरा मिलना तो एक बहाना था....

0 comments:

Post a Comment

 
Top